Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में मात्र 0.28 प्रतिशत Corona मरीज वेंटिलेटर पर, 1.61 प्रतिशत ICU में

हमें फॉलो करें भारत में मात्र 0.28 प्रतिशत Corona मरीज वेंटिलेटर पर, 1.61 प्रतिशत ICU में
, शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (20:45 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोनावायरस (Covid-19) के संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या काफी कम है। देशभर में मात्र 0.28 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं। आईसीयू में 1.61 प्रतिशत कोरोना संक्रमित भर्ती हैं और मात्र 2.32 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया हैं।
 
डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 को लेकर गठित मंत्रिमंडल समूह की बैठक में कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मरीजों में सिर्फ 33.27 प्रतिशत मेडिकल निरीक्षण में हैं। वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन की जरुरत भी बहुत ही कम मरीजों को है।
 
इस बैठक में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति एवं भविष्य की तैयारियों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि भारत में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है, जिससे कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 64.54 प्रतिशत हो गई है।
webdunia
इसी तरह देश में कोरोना के कारण होने वाली मौत की दर भी घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है। कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर के 1,331 लैब ने पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,42,588 नमूनों की जांच की है।
 
मंत्रिमंडल समूह को पीपीई किट, मास्क, वेंटिलेंटर और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन जैसी दवाओं की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। अब तक विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के बीच 268.25 लाख एन95 मास्क, 12.40 लाख पीपीई किट और 1,083.77 लाख हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट वितरित की गई हैं।
 
देश में कोरोना रिकवरी दर 64.54 प्रतिशत : देशभर में पिछले 24 घंटे में 37,223 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 64.54 प्रतिशत हो गई है। यह लगातार आठवां दिन है, जब प्रतिदिन कोरोना मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 30 हजार से अधिक है। 
 
दिल्ली सबसे आगे, कर्नाटक सबसे नीचे : दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर सबसे अधिक है और कर्नाटक सबसे निचले पायदान पर है। दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 89.08 प्रतिशत और कर्नाटक में रिकवरी दर 39.36 प्रतिशत है। देश में फिलहाल संक्रमण के 5,45,318 सक्रिय मामले हैं और अब तक 10,57,805 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 55,078 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
 
महाराष्ट्र में 8,860 मरीज रोग मुक्त : पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 8,860, तमिलनाडु में 5,295, आंध्रप्रदेश में 4,618, कर्नाटक में 3,793, पश्चिम बंगाल में 2,140, असम में 1,248, दिल्ली में 1,091, बिहार में 1,030, उत्तर प्रदेश में 996, गुजरात में 879, तेलंगाना में 821 और ओडिशा में 807 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए।
webdunia
देश में कोरोना संक्रमण मृत्यु दर 2.18 प्रतिशत : कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान 779 लोगों की मौत होने के बीच देश में कोरोना मृत्यु दर घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है। पिछले कई दिनों से कोरोना मृत्यु दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब तक पूरे देश में 35,747 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
 
सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में : कोरोना संक्रमण के कारण 30 जुलाई को सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 14,729 मरीज अपनी जान गंवा बैठे हैं। पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 97 व्यक्तियों की मौत से मृतकों की संख्या 3,838, कर्नाटक में 83 व्यक्तियों की मौत होने से कुल मौतें 2,230, आंध्रप्रदेश में 68 संक्रमितों की मौत से कुल मृतक संख्या 1,281, पश्चिम बंगाल में 46 नई मौतों से कुल मृतक 1,536, उत्तर प्रदेश में 57 की मौत से कुल मृतक संख्या 1,587, दिल्ली में 29 की मौत से कुल मृतक संख्या 3,936 और गुजरात में 22 की मौत से आंकड़ा बढ़कर 2,418 हो गया है।
 
8 राज्यों में एक भी मौत नहीं : बीते 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा नागर हवेली एवं दमन दीव, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। मणिपुर में 30 जुलाई को 4 कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने से अब देश भर में मात्र मिजोरम ऐसा राज्य है, जहां अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वीरेंद्र सहवाग और सरदार सिंह 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार' चयन पैनल में शामिल