Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व में Corona virus का प्रकोप और बढ़ा, 24 हजार लोगों की मौत, 5 लाख से अधिक संक्रमित

हमें फॉलो करें विश्व में Corona virus का प्रकोप और बढ़ा, 24 हजार लोगों की मौत, 5 लाख से अधिक संक्रमित
, शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (12:30 IST)
बीजिंग/ जेनेवा/ नई दिल्ली। विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके कोरोना वायरस 'कोविड 19' का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 23,950 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 5,26,544 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
 
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में अब तक इससे संक्रमितों की संख्या 722 हो गई है जबकि इसके संक्रमण से अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
ALSO READ: ट्रंप ने कहा, Corona virus पर हम जी-20 देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं
इस वैश्विक महामारी का केंद्र चीन का वुहान शहर रहा है, जहां पिछले 3 दिनों से कोई मामला सामने नहीं आया है। इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
webdunia
चीन में 81,334 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और करीब 3,292 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है।
 पिछले 24 घंटे के दौरान इस बीमारी का सबसे बुरा प्रकोप इटली से सामने आया है। यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,215 हो गई है जबकि अब तक 80,539 मरीज संक्रमित हो चुके हैं।
ALSO READ: Corona virus: पाकिस्तान ने 3.7 अरब डॉलर का ऋण मांगा, संक्रमितों की संख्या 1,100 के पार
स्पेन में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,365 हो गई है, जो चीन से भी अधिक है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 57,786 हो गई है।
 
खाड़ी देश ईरान में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,234 हो चुकी है जबकि 29,406 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। दक्षिण कोरिया में मृतकों की संख्या 139 तक पहुंच चुकी है जबकि 9,332 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
webdunia
अमेरिका में भी यह बीमारी व्यापक रूप से फैल चुकी है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 1,288 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 85,505 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाद इटली में इस जानलेवा वायरस ने व्यापक स्तर पर अपने पैर पसार लिए हैं और यहां कोरोना से मरने वाली की संख्या चीन से करीब दोगुना हो चुकी है। विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
 
भारत में कोरोना के 724 मरीज संक्रमित, 17 लोगों की मौत :  भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है।
 
 कर्नाटक और मध्यप्रदेश में अभी तक 2-2 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई।
 
आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति कहीं चला गया। 
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के कुल 724 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona : महाराष्ट्र की जेलों से रिहा होंगे 11 हजार कैदी