Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देशभर में 23 जून तक 73 लाख से ज्यादा COVID-19 नमूनों की जांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें देशभर में 23 जून तक 73 लाख से ज्यादा COVID-19 नमूनों की जांच
, बुधवार, 24 जून 2020 (16:50 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के संक्रमण के बाद से 23 जून तक 73.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है और मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 2.5 लाख जांच की गई। आईसीएमआर के अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया।

एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने देश में कोविड-19 की जांच के लिए अब तक 1,000 प्रयोगशालाओं को अनुमति दी है। वर्तमान में प्रतिदिन तीन लाख नमूनों की जांच हो सकती है।

जांच के लिए कुल 1,000 प्रयोगशाला में 730 सरकारी हैं और 270 निजी क्षेत्र की हैं। इसमें आरटी-पीसीआर लैब (557), ट्रूनेट लैब (363) और सीबीएनएएटी लैब (80) भी शामिल हैं। आईसीएमआर ने मंगलवार को जारी परामर्श में कहा, इतनी कवायद के बावजूद भारत जैसे बड़े देश में जांच तक पहुंच एक बड़ी चुनौती है। त्वरित जांच के लिए परीक्षण की क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है। कुछ खास स्थिति में एंटीबॉडी टेस्ट के साथ सीरोसर्वे जांच भी की जाती है।

इसके मद्देनजर देश के विभिन्न भागों में जांच की उपलब्धता बढ़ाने के लिए अन्य जांच पद्धति को शामिल करने का सुझाव दिया गया है। कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर सबसे मानक परीक्षण है और नतीजे मिलने में चार-पांच घंटे लगते हैं।
आईसीएमआर ने हाल में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के लिए रैपिड एंटीजन जांच के इस्तेमाल को भी मंजूरी दी है। इससे 30 मिनट में जांच के नतीजे आ जाते हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाकिब ने खुद यह माना कि सट्टेबाजी की जानकारी नहीं देने पर ICC ने उन पर प्रतिबंध लगाया