नई दिल्ली। दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण शनिवार को गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के प्रमुख सहित 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। डॉक्टर एस सी एल गुप्ता ने बताया कि 5 अन्य गंभीर मरीजों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
राजधानी के विभिन्न अस्पतालों ने पिछले सप्ताह संकट कालीन संदेश (एसओएस) जारी कर ऑक्सीजन आपूर्ति खत्म होने के कगार पर होने की बात कही थी। दिल्ली की सरकार भी लगातार कह रही है कि उसे उसके हिस्से का ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है।
इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अस्पतालों को कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्सीजन की हुई कमी से सीख लेकर इस जीवन रक्षक गैस का उत्पादन करने वाले संयंत्र स्थापित करने चाहिए।
न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने कहा कि कुछ अस्पताल व्यावसायिक पहलुओं पर गौर करते हुए ऑक्सीजन संयंत्र जैसी चीजों पर पूंजीगत निवेश घटा देते हैं जबकि अस्पतालों के लिए खासतौर पर बड़े अस्पतालों के लिए यह आवश्यक है।