Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस से संक्रमित

हमें फॉलो करें पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस से संक्रमित
, शनिवार, 13 जून 2020 (14:16 IST)
पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।  वह इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले पहले ‘हाई-प्रोफाइल’ क्रिकेटर बन गए हैं।
 
अफरीदी ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। अफरीदी ने अपने फाउंडेशन के जरिये कोरोना वायरस से निपटने में लोगों की खूब मदद की थी।
 
webdunia
अफरीदी ने ट्वीट कर कहा कि वह कोरोना वायरस टेस्‍ट में पॉजीटिव पाए गए हैं। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'मैं गुरुवार से अच्‍छा महसूस नहीं कर रहा हूं। मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा है। मैं अपना टेस्‍ट कराया और दुर्भाग्‍यवश मैं कोविड पॉजीटिव निकला। जल्‍दी ठीक होने के लिए दुआओं की जरूरत है, इशांअल्‍लाह।'

पाकिस्तान के लिए 1998 से 2018 के बीच खेलने वाले अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माफ करो माननीय! आप कोरोना आपदा को भी अवसर में बदलने से नहीं चूक रहे ?