इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी गुरुवार को दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि मैंने फिर से कोविड-19 से संक्रमित हो गया। पिछले 4-5 दिनों से मेरे गले में खराश थी और ठीक हो रही थी। 2 रात पहले कुछ घंटों के लिए हल्का बुखार महसूस हुआ। कोई अन्य लक्षण नहीं दिखा है।
जानकारी के अनुसार पिछले साल मार्च में भी अल्वी कोरोना संक्रमित पाए गए थे तथा वे घर पर ही रहकर स्वस्थ हुए थे। उनकी तबीयत स्थिर है। उन्होंने इस दौरान लोगों से कोराना संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करने के लिए कहा है। राष्ट्रपति उस समय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जब देश में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए 5वीं लहर के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय कमांड एंड ऑपरेशन केंद्र ने कहा कि देश में 14 अक्टूबर के बाद गुरुवार को पहली बार 1,000 नए मामले सामने आए हैं। नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 12,99,848 हो गई।