Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जफर हुए Coronavirus से संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जफर हुए Coronavirus से संक्रमित
, सोमवार, 6 जुलाई 2020 (21:49 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जफर मिर्जा ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 जांच में उनके कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मिर्जा इस महामारी की चपेट में आने वाले देश के एक और वरिष्ठ मंत्री हैं।

स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक मिर्जा ने कहा कि उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं और वे सभी एहतियात बरत रहे हैं।

मिर्जा ने ट्वीट किया, मेरी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। चिकित्सकीय परामर्श के तहत मैं घर में पृथक-वास में रह रहा हूं और सभी एहतियात बरत रहा हूं। मुझे हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं। मेरे लिए प्रार्थना करें।

शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि उनकी जांच में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्होंने खुद को पृथक-वास में रखा है।

कुरैशी सत्ताधारी दल तहरीक-ए-इंसाफ के उपाध्यक्ष हैं और इमरान खान सरकार में नंबर दो की हैसियत रखते हैं।
कुरैशी के अलावा पाकिस्तान के कई सांसद संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और उनमें से कुछ की मौत हो गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात : सौराष्ट्र में भारी बारिश, जूनागढ़ में पुल ढहा