Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में कलेक्टर ने दी डोर टू डोर नमकीन सप्लाय करने की अनुमति

हमें फॉलो करें इंदौर में कलेक्टर ने दी डोर टू डोर नमकीन सप्लाय करने की अनुमति
, मंगलवार, 19 मई 2020 (22:08 IST)
इंदौर। पिछले कई दिनों से नमकीन के लिए तरस रहे इंदौरियों के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने राहत की खबर दी है। अब शहर के 20 नमकीन विक्रेता टेलीफोन या ऑन लाइन ऑर्डर लेकर डोर टू डोर माल सप्लाय कर सकेंगे। नमकीन के अलावा अंडे और ड्रेस्ड चिकन की ऑनलाइन बिक्री के आदेश भी कलेक्टर ने दे दिए हैं।
 
कलेक्टर के नए आदेश के अनुसार नमकीन के विक्रेता आउटलेट नहीं खोलेंगे तथा निर्माण स्थल से ही ऑर्डर भेजेंगे। जो लोग अंडे और चिकन के शौकीन हैं, उन्हें भी ऑनलाइन ऑर्डर पर ये मिलेंगे। इसके लिए तीन एजेसिंयों सिमरन किजीन प्रायवेट लिमिटेड, सिमरन फूड्स प्रायवेट लिमिटेड और गौरी पोल्ट्री प्रोडक्ट प्रायवेट लिमिटेड को अधिकृत किया गया है।
 
जिन 20 नमकीन विक्रेताओं को अनुमति मिली है, उनके नाम हैं- अपना स्वीट्स, जैन मिठाई भंडार, उत्तम भोग, अहिंसा फूड, जय अंबे फूड, प्रथम फूड, अग्रवाल स्वीट्स, प्रकाश नमकीन, महावीर सेव भंडार, जैन मिठाई भंडार, जैन फूड एंड नमकीन, डिसेंट टेस्ट फूड प्रोडक्ट, एएमबी फूड प्रोडक्ट, उड़ान फूड प्रोडक्ट, फेमस माहेश्वरी नमकीन, शंकर नमकीन प्रतिष्ठान केरी ऑन फूड, जय फूडस, जैन श्री मार्केटिंग, दौलत सेव भंडार, मुस्कान फूड प्रोडक्ट।
 
इंदौर शहर में 8 नए कंटेनमेंट एरिया घोषित : मनीष सिंह ने कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों के मद्देनजर आज 8 नए कंटेनमेंट एरिया घोषित किए हैं। इन कंटेनमेंट एरिया के लिए इंसीडेंट कमांडरों की नियुक्ति भी कर दी गई है। सुभाष मार्ग, राधिका सोसायटी, पैराडाइज कॉलोनी, महावर नगर, राज नगर, अहिल्या नगर विमल श्री रेसीडेंसी रिंग रोड़ तथा टेलीफोन नगर को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
 
संक्रमण की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट एरिया में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और इस एरिया में अंदर आना एवं बाहर जाना भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा। कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए दलों का गठन भी किया गया है।
 
समस्त दल कोरोना वायरस संदिग्ध केस की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करेंगे। कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं श्वास लेने में तकलीफ के लक्षण आने पर वरिष्ठों को सूचित करेंगे और कोविड-19 के सस्पेक्टेड केस की मॉनिटरिंग करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोनी कपूर के घर पर काम करने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रोड्यूसर ने कहा- बच्चे और मैं ठीक हैं