Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट से दुनियाभर में दहशत, 100 दिन में आएगा नया वैक्सीन

हमें फॉलो करें कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट से दुनियाभर में दहशत, 100 दिन में आएगा नया वैक्सीन
, शनिवार, 27 नवंबर 2021 (09:54 IST)
वाशिंगटन। कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है।कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की उड़ाने रद्द करने का फैसला किया है। फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि वह 100 दिनों के भीतर कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खिलाफ नया टीका विकसित कर लेंगे। 
 
दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा है कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि कोरोना वायरस का वैरिएंट ओमीक्रोन से बचने में उसका टीका सक्षम है या नहीं, लेकिन वह करीब 100 दिनों में वेरिएंट के खिलाफ एक नया टीका विकसित कर लेंगे।
 
इससे पहले WHO ने एक बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका में पहचाने गए कोरोना वायरस बी.1.1.529 के नए स्ट्रेन को चिंताजनक है और इसका नाम ओमीक्रोन ग्रीक वर्णमाला से रखा गया है।
 
फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि वे आगामी दो सप्ताह में ओमीक्रोन पर अधिक डाटा की उम्मीद करते हैं और ऐसा देखा गया है कि यह पहले पाए गए वेरिएंट से काफी अलग है।
 
दवा कंपनियों ने कहा कि उन्होंने नए टीके को विकसित करने के लिए कई महीनों पहले ही काम शुरू कर दिया था। उनका टीका वर्तमान में 6 सप्ताह के भीतर खुद को समायोजित करने और वह 100 दिनों के भीतर शुरुआती बैच तैयार करने में सक्षम है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Price: 23वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम रहे स्‍थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव