Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी आज करेंगे 'मन की बात', कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कर सकते हैं बड़ा ऐलान

हमें फॉलो करें PM मोदी आज करेंगे 'मन की बात', कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कर सकते हैं बड़ा ऐलान
, रविवार, 26 अप्रैल 2020 (00:03 IST)
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री का संबोधन उनके रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए होगा, जो हर महीने के अंतिम रविवार को होता है। आज सुबह 11 पीएम मोदी देश के लोगों से मन की बात करेंगे।
 
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन ने संक्रमण की रफ्तार को कुछ कम जरूर किया है। 3 मई तक देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए एक बार फिर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुद्दे पर लोगों के सामने सरकार की अगली रणनीति का खुलासा कर सकते हैं। 
 
12 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से सुझाव मांगे थे। पीएम ने लिखा था, 'आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर MyGov और NaMo ऐप पर लिखें।
 
भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़कर 24942 हो गए हैं। इसमें से 18953 एक्टिव केस हैं और 5210 लोग स्वस्थ हो गए हैं। देश में अब तक 779 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : ब्रिटेन में एक दिन में 813 लोगों की मौत, अब तक 20 हजार की मौत