Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CII सम्मेलन में पीएम मोदी बोले, कोरोना काल में भी इकॉनोमी का ध्यान रखा

Advertiesment
हमें फॉलो करें CII सम्मेलन में पीएम मोदी बोले, कोरोना काल में भी इकॉनोमी का ध्यान रखा
नई दिल्ली , मंगलवार, 2 जून 2020 (11:15 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को CII सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी इकॉनोमी का ध्यान रखा। उन्होंने कहा...

-उत्पाद भारत में तैयार होंगे लेकिन दुनिया के लिए, आयात कम होगा
-हम ढांचागत सुधारों की शुरुआत करेंगे जिससे देश की दिशा बदल जायेगी, हम मिलकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेंगे।
-आत्मनिर्भर भारत का मतलब यह नहीं हो सकता है कि देश रणनीतिक क्षेत्रों में बाहरी क्षेत्रों पर निर्भर रहे।
-मुझ पर भरोसा कीजिए, दोबारा वृद्धि हासिल करना कोई बड़ा मुश्किल नहीं है।
-दुनिया एक विश्वसनीय, भरोसेमंद साथी की तलाश में है, भारत में इसकी क्षमता, ताकत, योग्यता है
-सुधार कोई बिना सोचा समझा या इधर उधर का फैसला नहीं होता, सधार योजनाबद्ध, एकीकृत, सुचारू, संगत और भविष्य को ध्यान में रखते हुये चलाई जाने वाली प्रक्रिया है।
-देश विकास की नई उड़ान को तैयार
-अब किसान फसलों को अपनी शर्तों पर बेंच सकते हैं। ई ट्रेडिंग के तहत बेंच सकते हैं उत्पाद
-अनलॉक फेज 1 में आर्थिक गतिविधियां खोली।
-सिस्टम में सरकार का दखल कम कर रहे हैं।
-MSME देश के इंजन की तरह।
-अर्थव्यवस्था पटरी पर जरूर लौटेगी। 
-हम अपनी विकास दर फिर हासिल करेंगे। 
अनलॉक फेज की शुरुआत हुई है। 
-सीआईआई के कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी। सीआईआई को 125 साल की यात्रा की बधाई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19 : देश में 24 घंटों में 8171 नए मामले, 204 की मौत