Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5 महीने में तीसरी बार कोरोना की चपेट में आया आरक्षक, पुलिस प्रशासन में हड़कंप

हमें फॉलो करें 5 महीने में तीसरी बार कोरोना की चपेट में आया आरक्षक, पुलिस प्रशासन में हड़कंप
, सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (20:42 IST)
जबलपुर। कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद व्यक्ति वापस इसकी चपेट में आ सकता है, लेकिन यहां एक पुलिस आरक्षक 5 महीने में तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। विजयनगर थाना में तैनात आरक्षक की कोरोना की रिपोर्ट तीसरी बार पॉजिटिव आई है। 5 महीने के अंदर वह तीन बार कोरोना से संक्रमित हो चुका है।
ALSO READ: Covid-19 को लेकर केंद्र ने जारी किए दिशा-निर्देश, ब्रिटेन के नए स्ट्रेन के लिए खास हिदायत
पहली व दूसरी बार संक्रमण से मुक्त होने के बाद आरक्षक लगातार ड्यूटी पर रहा। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते उसके फेफड़े सिकुड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि यही कारण है कि वह बार-बार कोरोना की चपेट में आ रहा है।

जिले का यह पहला मामला है जिसमें कुछ-कुछ दिन पर कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जा रहे हैं। आरक्षक को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। खबरों के अनुसार विजयनगर थाने में तैनात 36 वर्षीय आरक्षक को कुछ दिन से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। 23 दिसंबर को बुखार आने के बाद कोरोना की जांच कराई गई।
ALSO READ: केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कोरोना संक्रमित, ट्‍वीट कर दी जानकारी
26 दिसंबर कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पूर्व 11 अगस्त व 9 नवंबर को उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शासकीय व निजी अस्पतालों में भर्ती होकर उसने अपना इलाज करवाया था। आरक्षक के घर में पत्नी व 6 माह की बेटी है जिनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी बोले- किसानों की उपेक्षा कर रही सरकार, कांग्रेस ने मोदी को निष्ठुर कहा