मेंगलुरु। केरल के कासरगोड जिले में स्थित मान्जेश्वर में छुट्टियों में अपने रिश्तेदार के घर पर आए 2 बच्चे लॉकडाउन के कारण फंस गए थे, जिन्हें एक पुलिसकर्मी की सहायता से उनके परिवार तक पहुंचा दिया गया।
बच्चों के परिजनों के अनुरोध पर सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार पडिल बच्चों को अपने वाहन पर बिठाकर तलपदी की सीमा तक ले गए। बंद की अवधि बढ़ने के बाद बच्चे अपने घर जाने के लिए बेचैन थे।
जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद बच्चों के माता-पिता उन्हें लेने राज्य की सीमा पर ले आए। इससे पहले एक बीमार बच्चे को तत्काल पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचा कर संतोष कुमार प्रशंसा पा चुके हैं। (भाषा)