Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Brics देशों के सम्मेलन में बोले प्रह्लाद पटेल, कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुआ है पर्यटन क्षेत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें Brics देशों के सम्मेलन में बोले प्रह्लाद पटेल, कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुआ है पर्यटन क्षेत्र
, गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (08:36 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बुधवार को ब्रिक्स देशों के पर्यटन मंत्रियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लिया और भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों पर कोरोनावायरस महामारी के कारण पड़े प्रभावों पर प्रकाश डाला।
पटेल ने कहा कि महामारी के कारण दुनिया के अन्य देशों की तरह यहां भी पर्यटन क्षेत्र ढेरों समस्याओं का सामना कर रहा है। मंत्रालय ने एक बयान में पटेल के हवाले से कहा कि पर्यटन उद्योग विदेशी धन अर्जित करने के साथ ही सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और रोजगार उपलब्ध कराने के लिहाज से देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है। महामारी के कारण यह क्षेत्र सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पर्यटन उद्योग को बचाए रखने के मद्देनजर कई आर्थिक पैकेज और अन्य राहत उपायों की घोषणा की है। राज्य सरकारों ने भी पर्यटन कारोबार के लिए कई ऐसे कदम उठाए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्मेनिया के मिसाइल हमले में 21 नागरिकों की मौत : अजरबैजान