Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रीति जिंटा बोलीं, वेंटीलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीन, बहुत डराया था इन शब्दों ने

हमें फॉलो करें प्रीति जिंटा बोलीं, वेंटीलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीन, बहुत डराया था इन शब्दों ने
, सोमवार, 11 जनवरी 2021 (13:19 IST)
मुंबई। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोमवार को कहा कि अमेरिका में 3 सप्ताह पहले उनकी मां, भाई और भाभी, बच्चे और परिवार के कई सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे और वह वक्त उनके लिए काफी मुश्किल भरा था। जिंटा फिलहाल अमेरिका में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोग अब स्वस्थ हैं और अब वे चैन की नींद सो सकती हैं।
ALSO READ: Covid 19 : भारत में 6 माह बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले, रिकवरी दर 96.43 प्रतिशत
उन्होंने लिखा कि 3 सप्ताह पहले मेरी मां, भाई और भाभी, बच्चे और चाचा कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। अचानक से वेंटीलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीन जैसे शब्दों का नया अर्थ पता चला। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने तक अमेरिका में मैं बहुत असहाय और अकेली महसूस कर रही थी। 'कल हो न हो' की अभिनेत्री (45) ने कहा कि वे सभी डॉक्टरों और नर्सों की शुक्रगुजार हैं जिन्होंने दिन-रात बिना थके उनकी देखभाल की।
 
जिंटा ने अपने प्रशंसकों से कोविड-19 को हल्के में नहीं लेने की अपील की और सचेत किया कि वायरस रातभर में ही 'खतरनाक' रूप ले सकता है। उन्होंने लिखा कि कृपया अपना ख्याल रखें। मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें। आज जब परिवार के सभी लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई तब मैं चैन से सो पाई। अब जाकर नया साल 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसा लग रहा है। जिंटा आखिरी बार 2018 की एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में दिखी थीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश के 18 जिलों में बर्ड फ्लू,भोपाल के कई इलाकों में पक्षियों की मौत से हड़कंप