Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल में Corona मरीजों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने की प्रक्रिया धीमी हुई : केंद्रीय दल

हमें फॉलो करें केरल में Corona मरीजों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने की प्रक्रिया धीमी हुई : केंद्रीय दल
, गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (09:13 IST)
नई दिल्ली। केरल गए एक केंद्रीय दल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने की प्रक्रिया धीमी हो गई है, घरों में क्वारंटाइन संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है और संक्रमण का पता लगाने वाली जांच में भी कमी देखने को मिली है।

 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग कोविड उपयुक्त आचरण को लेकर अधिक बेपरवाह होते जा रहे हैं और दल ने टीकाकरण बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. सुजीत सिंह, पूर्व डीडीजी पी रवीन्द्रन, केंद्र के सलाहकार (पीएच) डॉ. एस के जैन, एनसीडीसी की कोझिकोड शाखा के अतिरिक्त निदेशक डॉ. के रेगु, एनसीडीसी के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रणय वर्मा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालय की जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. रुचि जैन इस दल का हिस्सा थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैक्सीन ना लगवाने वालों की जिंदगी मुश्किल बनाएगा फ्रांस