Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंजाब में Omicron का पहला मामला, राजस्थान-महाराष्ट्र में विस्फोट, राजस्थान में 23 मामले

हमें फॉलो करें पंजाब में Omicron का पहला मामला, राजस्थान-महाराष्ट्र में विस्फोट, राजस्थान में 23 मामले
, बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (22:12 IST)
नई दिल्ली। देशभर में ओमिक्रॉन का कहर जारी है। महाराष्ट्र और राजस्‍थान में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।

पंजाब में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इस महीने 36 वर्षीय एक व्यक्ति स्पेन से राज्य में आया था। इसके नमूने की जांच में वायरस के इस स्वरूप की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति 4 दिसंबर को भारत पहुंचा था और पंजाब के नवांशहर में अपने रिश्तेदारों के यहां गया था। अधिकारी ने कहा कि भारत पहुंचने के बाद व्यक्ति की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। 
 
उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को उसकी जांच में संक्रमण पाया गया। इसके बाद संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया और उसके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया।
 
कोविड-19 के लिए राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. राजीव भास्कर ने कहा कि 28 दिसंबर को आई जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अधिकारी ने कहा कि 25 दिसंबर को व्यक्ति की पुनः जांच हुई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

महाराष्ट्र में 85 नए मामले : महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए। देश के किसी राज्य में वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमण के दैनिक मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक ओमीक्रोन के 252 मामले सामने आ चुके हैं।
 
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि आज राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप के 85 मामले सामने आए हैं। इनमें से राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में 47 मामलों की पुष्टि हुई है (जहां जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूने भेजे गए थे।) भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) में 38 मामलों की पुष्टि हुई। 
 
गुजरात में बढ़े मामले : गुजरात में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से और 19 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। राज्य में ओमिक्रॉन के और 17 मरीजों का आज अस्पताल से छुट्टी मिली है। अभी तक कुल 41 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

ओमिक्रॉन के नए मामलों में से 10 लोगों ने विदेश यात्रा की है जबकि अन्य नौ ने कोई यात्रा नहीं की है। ओमिक्रॉन के नए मामलों में से अहमदाबाद शहर में 8, सूरत में 6, वडोदरा में 3 और आणंद में 3 मामले आए हैं। अहमदाबाद शहर में अभी तक सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के 33 मामले आए हैं।
 
राजस्थान में 23 मामले : राजस्थान में 23 और लोग कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 131 नए मामले पाए गए हैं।  राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को राज्य में ओमिक्रॉन के 23 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से अजमेर के 10, जयपुर के 9, अलवर एक, भीलवाड़ा के दो तथा जयपुर का एक व्यक्ति शामिल हैं।

प्रवक्ता के अनुसार इन संक्रमित व्यक्तियों में से चार विदेश यात्रा से लौटे हैं, तीन व्यक्ति विदेशी यात्रियों के संपर्क में आने वाले हैं जबकि दो व्यक्ति दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे हैं। इन सभी को ओमिक्रॉन विशेष वार्ड में पृथक किया जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 69 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें जयपुर के 39, सीकर के 4, अजमेर के 17, उदयपुर के चार, भीलवाड़ा के दो, अलवर का एक, जोधपुर का एक तथा महाराष्ट्र का एक व्यक्ति शामिल है। ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए 46 में से 44 मरीज ठीक हो चुके हैं।

हरियाणा में कोरोना के मामले : राज्य में ओमिक्रॉन का कोई नया मामला सामने नहीं आया। हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड​​​​-19 मामलों की संख्या बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई। बुधवार को राज्य में सामने आए कुल 217 मामलों में से 151 मामले गुड़गांव से हैं।
 
हालांकि, राज्य में इस बीमारी के कारण मौत होने की कोई ताजा खबर नहीं है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,73,061 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, मृतकों की संख्या 10,063 पर स्थिर है। 
 
मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 126 नए मामले सामने आए थे। फरीदाबाद में बुधवार को 30 नए मामले दर्ज किए। इस बीच राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 627 से बढ़कर 803 हो गयी जबकि ठीक होने हो चुके मरीजों की संख्या 7,62,172 है। बुलेटिन में कहा गया है कि ठीक होने की दर 98.59 प्रतिशत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को UP सरकार ने दी हरी झंडी, अब यह होगा नया नाम