Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आरोग्य सेतु ऐप पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, प्राइवेसी और सुरक्षा पर जताई चिंता

हमें फॉलो करें आरोग्य सेतु ऐप पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, प्राइवेसी और सुरक्षा पर जताई चिंता
, शनिवार, 2 मई 2020 (20:58 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि ‘आरोग्य सेतु’ ऐप एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिससे निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही हैं।
 
राहुल ने ट्वीट किया कि आरोग्य सेतु एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिसे एक निजी ऑपरेटर को आउटसोर्स किया गया है तथा इसमें कोई संस्थागत जांच-परख नहीं है। इससे डेटा सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं। 
 
गांधी ने कहा कि टेक्नोलॉजी हमें सुरक्षित रहने में मदद कर सकती है, लेकिन नागरिकों की सहमति के बिना उन पर नजर रखने का डर नहीं होना चाहिए। 
webdunia
इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ‘आरोग्य सेतु’ से जुड़े एक सवाल पर वीडियो लिंक के जरिए कहा कि आरोग्य सेतु के संदर्भ में कई विशेषज्ञों ने निजता का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस इस विषय पर विचार कर रही है और अगले 24 घंटे में समग्र प्रतिक्रिया देगी।
 
गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप की शुरुआत की है। खबरों के मुताबिक इस ऐप को करोड़ों लोग डाउनलोड कर चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्वोत्‍तर राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान तूफान के साथ बारिश के आसार