Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी सरकार पर राहुल का वार, 4 चरण के Lockdown पर उठाए सवाल

हमें फॉलो करें मोदी सरकार पर राहुल का वार, 4 चरण के Lockdown पर उठाए सवाल
, मंगलवार, 26 मई 2020 (12:14 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना (Corona) महामारी को लेकर सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। यहां तक कि 4 चरणों का लॉकडाउन (Lockdown) भी फेल रहा है।
 
राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा करते हुए मोदी सरकार से सवाल किया कि लॉकडाउन के फैसले पर सरकार अब क्या सोचती है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के 60 दिन बाद भी कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने पूछा कि अब संक्रमण रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी क्या करेंगे?

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरुआती दौर में कहा था कि यह 21 दिन की लड़ाई है, लेकिन यह लॉकडाउन 4 चरणों का हो गया, जो कि पूरी तरह नाकाम रहा। जबकि, कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार रणनीति बताए कि वह संक्रमण रोकने के लिए क्या कर रही है। 
 
उन्होंने सवाल किया कि मजदूरों की मुश्किलों कैसे दूर होंगी। कैश के बजाय कर्ज दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि आखिर अर्थव्यवस्था कैसे संभलेगी। आर्थिक पैकेज पर सवाल उठाते हुए कहा कि जीडीपी का मात्र 1 प्रतिशत कोरोना से लड़ने के लिए दिया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पाइस जेट की सूडान और दक्षिण कोरिया के लिए मालवाहक विमान सेवा शुरू