Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल का तंज, भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा मामले और मौतें, सरकार कहती है 'सब चंगा सी'

हमें फॉलो करें राहुल का तंज, भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा मामले और मौतें, सरकार कहती है 'सब चंगा सी'
, शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (11:47 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि इस स्थिति के बावजूद सरकार 'सब चंगा सी' कह रही है
 
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कोविड से निपटने की केंद्र की रणनीति के कारण देश मुसीबत में घिर गया है।
 
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की 'पूरी तैयारी वाली लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया। जीडीपी में 24 प्रतिशत की ऐतिहासिक कमी आ गई, 12 करोड़ नौकरियां चली गईं, 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त क़र्ज़ से घिर गए और विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक मामले और मौतें भारत में हो रही हैं।'
 
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसके बावजूद सरकार कहती है कि 'सब चंगा सी।'
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1201 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 77,472 हो गई। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus Live Updates : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 739 नए मामले