Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी का बड़ा बयान, इस हफ्ते भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख को पार कर जाएगा

हमें फॉलो करें राहुल गांधी का बड़ा बयान, इस हफ्ते भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख को पार कर जाएगा
, मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (12:54 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की पृष्ठभूमि में मंगलवार को कहा कि इस हफ्ते संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख के पार चला जाएगा। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा।
कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेब्रिएसस ने कहा है कि दुनिया के कई देश कोरोना से निपटने के मामले में गलत दिशा में जा रहे हैं। कोरोनावायरस से संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं और इससे साबित होता है कि जिन एहतियात और उपाय की बात की जा रही है, उनका पालन नहीं किया जा रहा है।
 
भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 28,498 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 9 लाख के पार पहुंच गए। केवल 3 दिन में ही मामले 8 से 9 लाख के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस के मामले अब 9,06,752 हैं, वहीं 553 और लोगों की जान जाने के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या अब 23,727 हो गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर... भारत में साढ़े 5 लाख से ज्यादा हुए स्वस्थ, संक्रमित 9 लाख के पार