Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में Corona के 1334 नए मामले, 11 और मरीजों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में Corona के 1334 नए मामले, 11 और मरीजों की मौत
, मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (00:06 IST)
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को 1334 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 हजार 630 पहुंच गई, वहीं इसके 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 887 पहुंच गया।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक मामले जोधपुर में 252, अलवर में 198, जयपुर में 151, अजमेर में 71, उदयपुर में 70, सीकर और बीकानेर में 69-69, भीलवाड़ा में 58, धौलपुर में 42, राजसमंद में 39, कोटा में 35, चित्तौड़गढ़ में 30, भरतपुर में 27, बाड़मेर में 20, बांसवाड़ा में 20, नागौर में 19, करौली में 19, झुंझुनू में 17, प्रतापगढ़ में 13, डूंगरपुर में 13, बूंदी में 13, पाली में 11, सवाई माधोपुर में 10, झालावाड़, जैसलमेर, गंगानगर और दौसा में नौ-नौ, चूरू में आठ, टोंक में सात, सिरोही में छह, हनुमानगढ़ में पांच, बारां में चार, जालौर में दो नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।

प्रदेश में आज 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर और जयपुर में तीन-तीन, बांसवाड़ा और कोटा में दो-दो, अजमेर में एक की मौत हुई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 887 पहुंच गई।

राज्य में अब तक 19 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 62630 पॉजिटव मिले हैं। 47654 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 47049 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 14 हजार 89 एक्टिव केस बचे हैं। इसके अलावा अब तक 9034 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं।
महामारी के मुश्किल दौर में भी विकास रुकने नहीं दिया : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के कारण देश और राज्य की अर्थव्यवस्था के मुश्किल समय में भी राजस्थान में विकास का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान सभी को मुश्किलें आईं और कुछ कार्यों की गति धीमी रही, लेकिन राजस्थान में बेहतर प्रबंधन कर राज्य सरकार ने विकास को रुकने नहीं दिया।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bihar Coronavirus Update : बिहार में Corona संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 6 हजार के पार