Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में मिले 1570 नए Corona संक्रमित, 13 मरीजों की मौत

हमें फॉलो करें Rajasthan Corona Update : राजस्थान में मिले 1570 नए Corona संक्रमित, 13 मरीजों की मौत
, शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (00:11 IST)
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के आज 1570 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87 हजार 797 पहुंच गई और 13 मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1108 हो गया है। नए मामलों में सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 290 सामने आए हैं। राज्य में 71899 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 70835 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

चिकित्सा निदेशालय की ओर आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 290, जोधपुर में 271, कोटा में 165, अलवर में 90, अजमेर में 69, सीकर में 64, झालावाड़ और बारां में 60-60, बीकानेर में 54, पाली में 40, राजसमंद में 38, बांसवाड़ा में 37, झुंझुनू में 33, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में 27-27, नागौर में 25, चूरू में 23, सवाई माधोपुर में 23, टोंक और भरतपुर में 18-18, बाड़मेर में 17, भीलवाड़ा में 15, गंगानगर और प्रतापागढ़ में 14-14, उदयपुर और सिरोही में 12-12, दौसा और धौलपुर में 11-11, जैसलमेर और हनुमानगढ़ में छह-छह, करौली में पांच, जालौर में चार नए मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में आज 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की और मौत हो गई। इसमें बाड़मेर और जयपुर में दो-दो, भरतपुर, जोधपुर, कोटा, पाली, अजमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और सिरोही में एक-एक मरीज की मौत शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1108 हो गई है।
राज्य में अब तक 24 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें 87 हजार 797 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 71899 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 70835 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में 14 हजार 790 एक्टिव केस बचे हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में Corona के मामले 40 लाख के पार, विश्व में दूसरे स्थान से चंद कदम दूर