COVID-19 in Rajasthan : राजस्थान में Corona के 1669 नए मामले, 1 लाख के पार पहुंची संख्या
, रविवार, 13 सितम्बर 2020 (00:49 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को 1 लाख को पार कर गई, जबकि राज्य में इस घातक वायरस से 1,221 लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को राज्य में 1669 नए संक्रमित सामने आए। इससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,00,705 हो गई है जिनमें से 16,582 अब भी उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को राजधानी जयपुर में 335 नए संक्रमित सामने आए। इसके अलावा अजमेर में 101, अलवर में 109, जोधपुर में 280 व कोटा में 152 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हुई हैं, जिससे कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1221 हो गई।
उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 297, जोधपुर में 118, बीकानेर में 90,कोटा में 87, अजमेर में 83 व भरतपुर में 73 लोगों की मौत हो चुकी हैं।(भाषा)
अगला लेख