Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विशेषज्ञ समिति ने की 'कोवोवैक्स' टीके के परीक्षण की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश

हमें फॉलो करें विशेषज्ञ समिति ने की 'कोवोवैक्स' टीके के परीक्षण की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश
, गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (01:41 IST)
नई दिल्ली। देश के केंद्रीय दवा प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने बुधवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 2-17 आयुवर्ग के बच्चों पर कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीके 'कोवोवैक्स' के दूसरे या तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सीरम इंस्टीट्यूट ने सोमवार को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के समक्ष आवेदन करके 10 स्थानों पर 920 बच्चों पर कोवोवैक्स टीके के ट्रायल के संबंध में अनुमति मांगी थी। एक सूत्र ने कहा कि आवेदन पर विचार-विमर्श करने वाली केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की कोविड-19 पर बनी विषय विशेषज्ञ समिति ने पाया कि इस टीके को किसी देश में अनुमति नहीं मिली है।
ALSO READ: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए PM ने बनाया प्लान, कैबिनेट में दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि समिति ने यह भी सिफारिश की है कि बच्चों पर कोवोवैक्स टीके के ट्रायल की अनुमति पर विचार करने के लिए कंपनी को व्यस्कों पर जारी इस टीके के क्लीनिकल ट्रायल के सुरक्षा एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता से जुड़े आंकड़े पेश करने चाहिए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्र सरकार की राज्यों को हिदायत, 10% से ज्यादा संक्रमण दर वाले जिलों में सख्त कदम उठाएं