नई दिल्ली। जुबिलैंट फार्मोवा ने सोमवार को कहा कि उसकी शाखा जुबिलैंट फार्मा ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के इलाज में उपयोगी रेमिडिसिविर के फार्मूले को गोली या कैप्सूल के रूप में तैयार करने के लिए अध्ययन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। फिलहाल भारत में यह 'एंटीवायरल' दवा इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है।
जुबिलैंट फार्मोवा ने शेयर बाजार को बताया कि जुबिलेंट फार्मा ने भारत में जानवरों और स्वस्थ मानव स्वयंसेवकों पर रेमिडिसिवि के फार्मूले के मौखिक उपयोग का अध्ययन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। जुबिलैंट ने भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से इस दवा के मौखिक उपयोग के संबंध में अतिरिक्त अध्ययन की अनुमति मांगी है।(भाषा)