Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शहरों के साथ अब गांवों में भी होगा सैनिटाइजेशन...

हमें फॉलो करें शहरों के साथ अब गांवों में भी होगा सैनिटाइजेशन...

अवनीश कुमार

, बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (13:40 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिलों के शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को सैनिटाइज करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास से 56 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शहरों के साथ गांवों में भी जाकर सेनेटाइजेशन हो सके इसके लिए 56 फायर टेंडर का लोकार्पण आज किया है।

उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश के सभी फायर टेंडर्स आज सेनेटाइजेशन के कार्य के साथ प्रतिबद्धता से जुड़ रहे हैं। आज इनके साथ अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त 56 नए फायर टेंडर जुड़ रहे हैं।

यह अत्याधुनिक उपकरणों से लैस फायर टेंडर किसी भी प्रकार के विषाणु अवरोधक कार्य को करने के लिए या विषाणुओं को समाप्त करने के लिए सेनेटाइजेशन के कार्य में भी तत्काल लगेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और आमजन की सहभागिता से कोरोना वायरस को पूरी तरह परास्त करने में सफल रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिदंबरम का बड़ा बयान, लॉकडाउन में गरीबों की मदद के प्रति सरकार लापरवाह