नई दिल्ली। प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते उसके कार्यालय में कामकाज 5 अगस्त तक बंद रहेगा। इससे पहले सैट ने कहा था कि वह 17 जुलाई तक बंद रहेगा।
न्यायाधिकरण ने एक अधिसूचना में कहा कि मुंबई और देश के दूसरे हिस्सों में मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए न्यायाधिकरण प्रत्यक्ष सुनवाई के लिए 5 अगस्त तक बंद रहेगा।
इस बीच अगले आदेश तक न्यायाधिकरण सोमवार से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुबह साढ़े 11 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक सुनवाई करेगा। इसके अलावा रजिस्ट्री कार्यालय प्रशासनिक कार्यों के लिए सीमित कर्मचारियों के साथ सुबह 11 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक खुला रहेगा।
सैट ने कहा कि अति आवश्यक मामलों में संबंधित पक्ष न्यायाधिकरण द्वारा तय की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार मामले दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अंतरिम आदेश उस मामले की अगली सुनवाई तक लागू रहेंगे।
सैट ने कहा कि 20 से 24 जुलाई के बीच सुनवाई के लिए तय मामले अब क्रमश: 10,14,15,16 और 17 सितंबर तक के लिए टाल दिए गए हैं।(भाषा)