नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। दिल्ली, यूपी, ओडिशा, बिहार, गोवा के बाद चंडीगढ़ के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और अन्य सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
प्रशासन द्वारा जारी ताजा आदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को शैक्षणिक शिक्षण और शिक्षण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है और सभी क्लासेस ऑनलाइन मोड में होंगी, साथ ही चंडीगढ़ में रात 10 से सुबह 5 बजे तक रात के कर्फ्यू का भी ऐलान किया गया।