Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओमिक्रॉन की दहशत के बीच मुंबई में खुले पहली से सातवीं तक स्कूल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओमिक्रॉन की दहशत के बीच मुंबई में खुले पहली से सातवीं तक स्कूल
, बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (09:33 IST)
मुंबई। महाराष्‍ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में बुधवार से पहली से सातवीं तक स्कूल खुल गए। बच्चों को स्कूल भेजने या न भेजने का अधिकार अभिभावकों को दिया गया है।
 
विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है, इसलिए ऑनलाइन क्लास का भी विकल्प उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। सभी स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य है। स्कूल खुलने से पहले ही स्टाफ को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जमा करवाई गई। स्कूलों में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।
 
ऑफलाइन क्लासेस 3-4 घंटे से अधिक नहीं चलेंगी। विद्यार्थी आपस में पेन, पेंसिल, रबर और अन्य सामान शेयर नहीं कर सकेंगे। एक बेंच पर एक छात्र को ही बैठने की अनुमति दी गई है। सभी को क्लास में मास्क लगाए रखना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा।
 
पालकों से कहा गया है कि विद्यार्थियों के घर लौटने पर उन्हें सीधे बाथरूम में ले जाकर नहलाएं। कपड़े और मॉस्क गर्म पानी से धोने के निर्देश दिए गए हैं।
 
किसी भी छात्र में कोरोना के लक्षण नजर आने पर उसे तत्काल घर भेजकर उपचार करवाया जाएगा। किसी विद्यार्थी, शिक्षक या कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने पर स्कूल तत्काल बंद कर दिया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैती में हुए भीषण तेल टैंकर विस्फोट में 75 मृत, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित