Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विद्यालयों में कम कोरोना संक्रमण दर का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क में फिर से खुले विद्यालय

हमें फॉलो करें विद्यालयों में कम कोरोना संक्रमण दर का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क में फिर से खुले विद्यालय
, सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (20:01 IST)
न्यूयॉर्क। विद्यालयों में कोविड-19 के कम मामलों का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क सिटी में स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है। इससे कुछ सप्ताह पहले ही संक्रमण के बढ़ते दर के मद्देनजर स्कूलों में बच्चों का जाना रोक दिया गया था।
इस महीने की शुरुआत में शहर के स्कूलों को बंद कर दिया था। अब सोमवार से प्रीस्कूल विद्यार्थियों, किंडरगार्टन से लेकर 5वीं कक्षा तक के उन बच्चों के लिए खोला गया है जिनके अभिभावकों ने स्कूल भेजने और ऑनलाइन शिक्षा का चयन किया है, वहीं विशेष शिक्षा की जरूरत वाले सभी कक्षाओं के बच्चे गुरुवार से स्कूल आएंगे।
 
मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा कि माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के बच्चे कम से कम छुट्टी के बाद तक ऑनलाइन शिक्षा से ही जुड़े रहेंगे। अब संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा है लेकिन ब्लासियो का कहना है कि जांच नियमों को बढ़ाते हुए स्कूलों को फिर से खोला जाना सुरक्षित है और संक्रमण के कुछ ही मामले हैं, जो विद्यालयों से जुड़े हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसानों के लिए समाजवादी पार्टी का हल्ला बोल, दिनभर चला नेताओं और पुलिस के बीच लुकाछिपी का खेल