Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमरावती में Lockdown का दूसरा दिन, सामने आए 926 नए मामले

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमरावती में Lockdown का दूसरा दिन, सामने आए 926 नए मामले
, मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (23:30 IST)
अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती में हफ्तेभर लंबे लॉकडाउन के शुरू होने के 1 दिन बाद मंगलवार को कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा 926 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 31,123 तक पहुंच गए।अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 20 फरवरी को 727 मामले आए थे।
उन्होंने बताया कि जिले में मंगलवार को 6 संक्रमितों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 471 पहुंच गई है। दिन में 359 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 26,758 पहुंच गई है।

अमरावती में सप्ताहभर का लॉकडाउन सोमवार रात 8 बजे से शुरू हो गया और 1 मार्च को सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही खुलेंगी बाकी दुकानें, शिक्षण संस्थान, कोचिंग कक्षाएं और प्रशिक्षण स्कूल बंद रहेंगे। पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने कहा कि कई लोग जो बिना किसी जरूरी कारण के सड़कों पर देखे गए थे और उन्हें चेतावनी देकर घर भेज दिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात नगर निगम चुनाव : भाजपा 6 शहरों में सत्ता कायम रखने की ओर बढ़ रही