बीजिंग। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 की जांच के लिए चीन ने 3 लाख अतिरिक्त त्वरित एंटीबॉडी जांच किट भारत भेजे हैं। भारतीय राजदूत ने शनिवार को यह जानकारी दी।
चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने बताया कि चीनी शहर गुआंग्झू से विमान के जरिए लगभग 3 लाख त्वरित एंटीबाडी जांच किट राजस्थान और तमिलनाडु भेजी गई हैं।
मिसरी ने ट्वीट किया, लगभग तीन लाख त्वरित एंटीबाडी जांच किट एयर इंडिया द्वारा गुआंग्झू से भेजी गई हैं। इनकी आपूर्ति राजस्थान और तमिलनाडु में की जाएगी। गुआंग्झू स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बढ़िया काम किया।इससे पहले साढ़े छह लाख त्वरित एंटीबाडी जांच और आरएनए किट भेजी गईथीं।
देश में कोरोना वायरस की जांच के लिए उपकरणों की कमी न हो, इसलिए भारत चीन से चिकित्सीय सामग्री खरीद रहा है।(भाषा)