Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CM शिवराज के परिवार को कोरोना नहीं, वीडियो में बोले- डरें नहीं, मैं बिलकुल ठीक हूं

हमें फॉलो करें CM शिवराज के परिवार को कोरोना नहीं, वीडियो में बोले- डरें नहीं, मैं बिलकुल ठीक हूं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 26 जुलाई 2020 (18:01 IST)
भोपाल। चिरायु अस्पताल में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का इलाज करवा रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अस्पताल से रविवार को एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने खुद को 'बिलकुल ठीक' बताया है।

वीडियो में उन्होंने अपील की कि जिन लोगों में कोरोनोवायरस के लक्षण दिख रहे हैं वे अपना टेस्ट जरूर कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। शिवराज सिंह चौहान संक्रमित होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। 

ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियो में चौहान नीले रंग  के एक गाउन में बिस्तर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री को शनिवार दोपहर चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संक्रमितों का इलाज कर रहे फ्रंट लाइनर कोरोनावॉरियर्स की तारीफ की है।

उन्‍होंने कहा कि मैं उन सभी कोरोनायोद्धाओं का आभार व्यक्त करता हूं जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की  जिंदगियां बचा रहे हैं।
webdunia

खबरों के मुताबिक शिवराज की पत्नी और बेटों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री के परिजनों ने एहतियातन खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है। 
 
कई मंत्री-विधायक क्वारंटाइन : प्रदेश के कई मंत्रियों, विधायकों, नेताओं सहित अधिकारियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है, जो पिछले दिनों मुख्यमंत्री के संपर्क में आए थे। मुख्‍यमंत्री ने बीते बुधवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक की थी। उन्‍होंने भोपाल में 23 मंत्रियों के साथ बारी-बारी से अलग बैठकें की थीं।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के बारंगा गांव में अपने आवास पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया। पटेल ने खुद की कोरोना जांच भी कराई है जिसका रिजल्‍ट निगेटिव आया है।

भाजपा विधायक अजय विश्‍नोई ने अपना और अपने परिवार के सदस्‍यों की कोरोना जांच भी कराई है जिसका रिजल्‍ट आना बाकी है।

पर्यटन, अध्यात्म और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भी खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। कुछ दिनों पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्वोत्तर राज्यों में क्यों आ रहे हैं भूकंप, रिसर्च में सामने आई बड़ी बात