Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ये हैं कोविशील्ड वैक्सीन के 4 नए साइड इफेक्‍ट्स, खुद को वॉच करें, लक्षण दि‍खें तो डॉक्‍टर से मिलें

हमें फॉलो करें ये हैं कोविशील्ड वैक्सीन के 4 नए साइड इफेक्‍ट्स, खुद को वॉच करें, लक्षण दि‍खें तो डॉक्‍टर से मिलें
, शनिवार, 11 सितम्बर 2021 (17:25 IST)
नई दिल्ली, कोविड-19 वैक्सीन के आने की शुरुआत से ही इसके साइड इफेक्ट्स पर भी लगातार चर्चा चल रही है। इनमें Oxford-Astrazeneca वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता को बढ़ा रहे हैं। शुरुआत में ऐसी रिपोर्ट आई कि वैक्सीन से न्यूरोलॉजिकल कॉम्पलीकेशंस के साथ ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर के मामले सामने आ रहे हैं।

कोविशील्‍ड के इस्तेमाल से लोगों में बुखार और फ्लू जैसे लक्षण सामने आए। ये भी सामने आया है कि कोविशील्ड वैक्सीन हर व्यक्ति पर अलग तरीके से असर करती है।

रिपोर्ट के मुताबिक कोविशील्ड वैक्सीन के 4 साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं, जिन पर लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। अभी लोगों को जैसे-जैसे ये वैक्सीन लगाई जा रही है। साइड इफेक्ट्स के मामले सामने आ रहे हैं।
कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद आपको पैरों और हाथों में दर्द की शिकायत हो सकती है। हालांकि ये ज्यादातर वैक्सीन के साथ होता है। अगर ये दर्द कम है, तो ये लोकल साइड इफेक्ट हो सकता है, लेकिन अगर दर्द ज्यादा है तो डॉक्टर से सलाह लें।

वैक्सीन के बाद फ्लू जैसे लक्षण भी आ रहे हैं। यूरोपियन मेडिकल अथॉरिटीज के मुताबिक, आपको ठंड लगकर बुखार आने और बॉडी पेन जैसे लक्षण दिख सकते हैं, जैसा कि वायरल इंफ्लूएंजा में होता है।

मिचली, उबकाई आना, पेट में क्रैम्प ये लक्षण आपको कोविशील्‍ड के बाद नजर आ सकते हैं। ये डाइजेस्टिव लक्षण पहले भी दूसरी वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में देखे गए हैं, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स ने पाया कोविशील्ड- एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगवाने पर भी आपको ये लक्षण दिख सकते हैं। उल्टी आने की समस्या हो सकती है। ये लक्षण ज्यादातर फर्स्ट डोज के समय नजर आता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आम आदमी को लगेगा महंगाई का झटका: 10-11 प्रतिशत बढ़ सकते हैं CNG, PNG के दाम