Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona के मामलों में वृद्धि के बीच सिंगापुर ने नेशनल डे परेड को टाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona के मामलों में वृद्धि के बीच सिंगापुर ने नेशनल डे परेड को टाला
, शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (10:40 IST)
मुख्य बिंदु
 
सिंगापुर ने नेशनल डे परेड को टाला
 
सिंगापुर में कोरोना के मामले बढ़े
 
सिंगापुर में पाबंदियां बढ़ाईं
 
सिंगापुर। सिंगापुर ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण 9 से 21 अगस्त तक होने वाली नेशनल डे परेड को टाल दिया है और देश अपने 56वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सिर्फ एक रस्मी परेड का आयोजन करेगा। सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

 
अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक नेशनल डे रैली को भी 1 सप्ताह टालकर 29 अगस्त के लिए निर्धारित किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण सिंगापुर दूसरी लहर के दौरान की स्थिति में लौट आया है। इसे देखते हुए पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। ये पाबंदियां 18 अगस्त तक प्रभावी रहेंगी।

 
स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार 2 सप्ताहों में उठाए गए कदमों की समीक्षा करेगी। सिंगापुर में गुरुवार को कोविड-19 के 170 नए मामले आए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में बड़ा हादसा, 2 मंजिला इमारत गिरने से 3 की मौत, 10 घायल