Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी, आर्थिक गतिविधियां खुलने से बढ़ सकते हैं Corona के मामले

हमें फॉलो करें सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी, आर्थिक गतिविधियां खुलने से बढ़ सकते हैं Corona के मामले
, शनिवार, 7 अगस्त 2021 (11:15 IST)
प्रमुख बिंदु
  • सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ने दी Corona की चेतावनी
  • आर्थिक गतिविधियां खोलने से बढ़ेगा खतरा
  • लोगों से टीका लगवाने की अपील
सिंगापुर। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ई कुंग ने चेतावनी दी है कि इस व्यापार और वित्तीय केंद्र में आर्थिक गतिविधियां पुन: शुरू होने के साथ ही और अधिक लोग कोविड-19 से ग्रस्त हो सकते हैं।

 
उन्होंने कहा कि हमारी कंपनियां तब तक तरक्की नहीं कर सकतीं जब तक कारोबारी और प्रबंधक अपने ग्राहकों और साझेदारों से मिलने की खातिर विदेश यात्रा नहीं कर सकते। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लोग यदि सिंगापुर नहीं आ सकेंगे या यहां से बाहर नहीं जा सकेंगे तो उन्हें यहां निवेश करने में कठिनाई होगी। 'द स्ट्रेट टाइम्स' ने ओंग के हवाले से कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो रोजगार सृजन तथा आजीविका अर्जित करने की हमारी क्षमता गंभीर रूप से प्रभावित होगी।

 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां खुलने पर और अधिक लोगों के संक्रमित होने के संबंध में लोगों को मनोवैज्ञानिक तरीके से तैयार रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम बीमारियों और मौत के मामलों को कम से कम करने के लिए अपना हरसंभव प्रयास कर सकते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाएं, यह बहुत महत्वपूर्ण है। सिंगापुर में आगामी मंगलवार से अर्थव्यवस्था को चार चरणों में पुन: खोलने के पहले चरण की शुरुआत होगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Tokyo Olympics : गोल्फर अदिति अशोक पदक से 2 स्ट्रोक्स से चूकीं, चौथे स्थान पर