Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत बेहद नाजुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत बेहद नाजुक
, शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (00:03 IST)
चेन्नई। कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramanian) की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।  
 
एमजीएम हेल्थकेयर ने कहा कि एसपीबी के रूप में लोकप्रिय बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो अभी भी ईसीएमओ (एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) और अन्य जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं।
 
एमजीएम हेल्थकेयर की सहायक निदेशक (चिकित्सा सेवा) डॉ. अनुराधा भास्करन ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में उनकी स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है। उनकी हालत बेहद नाजुक है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के विशेषज्ञों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है।
अभिनेता कमल हासन उनसे मिलने चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में आए थे। उनसे मिलने के बाद कमल हासन ने कहा कि उनकी तबीयत ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया है, डॉक्टरों की निगरानी में हैं
गौरतलब है कि बालासुब्रमण्यम ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण थे जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टरों ने उन्हें घर पर रहने की सलाह थी क्योंकि उन्हें कोरोना के काफी हल्के लक्षण थे औऱ दवा लेने के लिए भी कहा था। हालांकि फिर भी सुब्रमण्यम अस्पताल में भर्ती हो गए थे। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा था कि वे ठीक हैं और अगले 2 दिनों में डिस्चार्ज हो जाएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India-China standoff: भारत ने कहा- जमीनी स्थिरता सुनिश्चित करना जरूरी, चीन के साथ कमांडर्स की मीटिंग जल्‍द