Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Coronavirus: जंग हुई मंद, अब तक 3.8 लाख लोगों ने ही ली तीसरी खुराक

हमें फॉलो करें Coronavirus: जंग हुई मंद, अब तक 3.8 लाख लोगों ने ही ली तीसरी खुराक
, सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (09:54 IST)
नई दिल्ली, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश में अब तक 3.8 लाख लोगों ने ही वैक्सीन की तीसरी डोज यानी प्रिकॉशनरी डोज लगवाई है। इनमें से 51 फीसदी लोगों ने पिछले 4 दिनों में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाई है।

इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा से मिली है। बता दें कि 10 अप्रैल से 18 साल से 60 साल के बीच के लोगों के लिए वैक्सीन की तीसरी डोज की शुरुआत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 14 दिनों में देशभर में 18-59 आयु वर्ग के 3,87,719 लोगों को वैक्सीन की तीसरी खुराक दी गई है, जिसमें 20 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच में 1.98 लाख लोगों को तीसरी डोज दी गई है।

पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने भी सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, 18-59 आयु समूह वाले जितने लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगी है, उनमें आधे से अधिक लोग तो मेट्रो शहरों वाले राज्यों के हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभी ज्यादातर वही लोग तीसरी डोज ले रहे हैं, जो या तो विदेश ट्रेवल करने वाले हैं या फिर जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा की मानें तो बीते 14 दिनों में 54 फीसदी वैक्सीन (तीसरी डोज) दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में ही लगी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादातर प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर इन्हीं शहरों में स्थित हैं।

डेटा की मानें तो राजस्थान में 5500 तो मध्य प्रदेश में 5290 और झारखंड में 5290 लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज लगी है। वहीं, बिहार में जहां 22,141 तो छत्तीसगढ़ में 532 लोगों को तीसरी डोज लगी है। इसके अलावा, हरियाणा में 19,918 लोगों को तीसरी डोज लगी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अटारी बॉर्डर पर 102 किलो हेरोइन बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 700 करोड़