जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के एकमात्र हिन्दू राजनीतिक दल के राष्ट्रीय नेता एवं पार्टी के संस्थापक सदस्य जयराज बाचू की कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई है। वे 75 साल के थे। डरबन के रहने वाले बाचू का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया।
बाचू के पुत्र उमेश ने साप्ताहिक समाचार पत्र 'संडे ट्रिब्यून' को बताया कि संक्रमित होने के कारण उनके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले एंटीबायोटिक दवाइयों से उनकी हालत में सुधार नहीं आया था। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के करीब 1 सप्ताह के अंदर उनका निधन हो गया।
उमेश ने बताया कि दुर्भाग्य से पिछले हफ्ते अस्पताल से मुझे फोन आया और मुझे बताया गया कि उनकी हालत बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि परिवार के 2 सदस्य अस्पताल जा सकते हैं, लेकिन जब तक मैं अस्पताल पहुंचा, मेरे पिताजी का निधन हो चुका था। उन्होंने बताया कि मेरे, मेरी मां और मेरे भाई-बहनों के लिए यह बेहद दुखद है कि हम अंतिम संस्कार के समय भी उन्हें आखिरी बार नहीं देख पाए।
बाचू ने 5 दशक तक सामुदायिक एवं राजनीतिक संगठनों में अपनी सेवाएं दीं और पिछले साल उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक हिन्दू पार्टी 'हिन्दू यूनिटी मूवमेंट' का गठन किया और इसे 'इंडिपेंडेंट इलेक्टोरल कमीशन' में पंजीकृत भी कराया था। (भाषा)