Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid 19: महामारी विज्ञानी ने कहा, देश में कोरोना की चौथी लहर का कोई खतरा नहीं

हमें फॉलो करें Covid 19: महामारी विज्ञानी ने कहा, देश में कोरोना की चौथी लहर का कोई खतरा नहीं
, बुधवार, 9 मार्च 2022 (15:49 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी का दौर देखने को मिल रहा है और एक्टिव मामलों की संख्या 50 हजार से कम हो गई है। इस बीच महामारी विज्ञानी डॉ. टी. जैकब जॉन ने भारत के लिए बड़ी राहत का अनुमान लगाते कहा है कि देश में तीसरी लहर समाप्ति की ओर है और अब चौथी लहर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि मुझे पक्का भरोसा है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर नहीं आएगी। हालांकि किसी नए वैरिएंट के विस्फोट पर ऐसा कुछ हो सकता है, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई आशंका नहीं दिखती है।

 
मंगलवार को 1 दिन में 3,993 नए केस मिले हैं। यह आंकड़ा पिछले 662 दिनों में सबसे कम है। इस साल 21 जनवरी के बाद से ही कोरोना के केसों में लगातार गिरावट का दौर दिख रहा है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के वायरोलॉजी सेंटर के पूर्व निदेशक डॉ. जॉन ने कहा कि तीसरी लहर कमजोर हो रही है। अब साफ है कि यह पैंडेमिक अब एन्डेमिक में तब्दील हो गया है।
 
उन्होंने कहा कि एनडेमिक वह स्थिति है, जब लोग वायरस के साथ जीना सीख जाते हैं और उससे निपटने के लिए उनकी शरीर में एंटीबॉडी डेवलप हो जाती है। यह पूछे जाने पर कि कई लोगों ने तीसरी लहर के भी न आने का अनुमान जताया था, लेकिन वह गलत साबित हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोवा में डीके शिवकुमार बने कांग्रेस के संकटमोचक, डर है कि भाजपा कहीं दोहरा न दे 2017 की कहानी