दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। तिहाड़ जेल की हर जेल में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। साथ ही तिहाड़ जेल के अंदर आने वाले नए कैदियों को अन्य कैदियों से तीन दिन तक अलग सेल में रखा जाएगा। हालांकि, अभी तक तिहाड़ जेल में कोरोना से संबंधित कोई मामला नहीं आया है।
जेल में आने वाले नए कैदियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें तीन दिन तक अन्य कैदियों से अलग रखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि डेढ़ हजार से ज्यादा कैदियों की स्क्रीनिंग हुई है। तीन दिन तक रखने के बाद उन्हें वार्ड में पुराने कैदियों के पास भेज दिया जाता है। विदेशी कैदियों की विशेष जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद भारतीय कैदी विदेशी कैदियों से दूरी बना रहे हैं। हालांकि जेल प्रशासन कैदियों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी कर रहा है।
तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल का कहना है कि अभी तक किसी भी कैदी में कोरोना के लक्षण सामने नहीं आए हैं, लेकिन जेल प्रशासन ने एक आइसोलेशन सेल बना दिया है। जेल में आने वाले नए कैदियों की जांच के बाद तीन दिन तक अन्य कैदियों से अलग रखा जा रहा है।
विदेशी कैदी भी जेल आ रहे हैं जिनकी जांच करवाने के बाद उन्हें अलग वार्ड में रखा जा रहा है। कैदियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उन्हें संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
जेल अधिकारियों का कहना है कि कैदियों को जरूरत महसूस होने पर उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जेल में आने वाले सभी कैदियों की स्वास्थ्य जांच की जाती है।