Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भोपाल को छोड़कर पूरे मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

हमें फॉलो करें भोपाल को छोड़कर पूरे मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (17:28 IST)
भोपाल। देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत से पहले वैक्सीनेशन की तैयारियों को आखिरी तौर तौर पर परखने के लिए शुक्रवार को पूरे देश में वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया जाएगा। देश भर में होने वाले ड्राईरन को लेकर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के वीडियो कॉफ्रेंस के साथ बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को महाभियान बताते हुए कहा कि इसकी सभी तैयारियां पूरी कर लगी गई  है। 
मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में कोराना वेक्सिनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के मुताबिक कोविड-19 की वैक्सीनेशन के पूर्व रिहर्सल के तौर पर तैयारियों को परखने भोपाल में 2 जनवरी के सफल आयोजन के बाद अब  कल प्रदेश के शेष सभी 51 जिलों में ड्राई रन किया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रदेश में 4 स्थानों भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर और इंदौर में कोल्ड चैन स्टोर तैयार किया है। पहले  इन स्टोर  में स्वीकृत वैक्सीन का भंडारण होगा। यहां से वैक्सीन को  संभाग,संभाग से जिलों और जिलों से पी.एच.सी. में बनाए गए कोल्ड चेन स्टोर में भेजा जायगा।  यहां से वैक्सीन सीधे टीकाकरण केंद्र पर पहुँचाई जाएगी, जहां पर पहले से रजिस्टर्ड व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। 
पहले चरण में सभी हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होगा। प्रदेश में ऐसे हेल्थ वर्कर की संख्या 4 लाख है। इनको  कोविन प्लेटफार्म  पर रजिस्टर्ड किया गया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता को जिस दिन और जिस समय वैक्सीन लगाया जाना है, उसको कोविन प्लेटफार्म  के माध्यम से उसके रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर  पर एस.एम.एस. के द्वारा सूचना दी जाएगी।  
एक सेशन में एक वैक्सीन केन्द्र पर 100 लोगों को वैक्सीन दी जायेगी। टीकाकरण केन्द्र में 3 कक्ष होंगे,पहला कक्ष-प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा कक्ष-टीकाकरण कक्ष और तीसरा कक्ष-ऑब्जरवेशन कक्ष होगा। टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण दल में 4 वैक्सीन ऑफीसर होंगे। प्रदेश में टीकाकरण के लिये 1158 कोल्ड चेन स्टोरेज हैं। इसके साथ जिलों में ब्लॉक लेवल तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए 51 इन्सुलेटेंड वैक्सीन वैन को रखा गया है। इसके साथ ही वैक्सीन के संग्रहण और सुरक्षित रखने के लिए 411 डीप फ्रीजर,आठ वॉक इन फ्रीजर (walk-in-freezers) और आठ ही वॉक-इन-कूलर (walk-in-coolers) केंद्र से मगाएं गए है। 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जो बिडेन की जीत को अमेरिकी कांग्रेस ने किया सत्यापित