Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र में 12 नए Corona मरीजों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,310 हुई

हमें फॉलो करें मप्र में 12 नए Corona मरीजों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,310 हुई
, शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (01:10 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों के केवल 12 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,310 हो गई है। गुरुवार को प्रदेश में 361 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। शुक्रवार को जारी कोरोना बुलेटिन में प्रदेश में कुल 1310 कोरोना संक्रमितों में गुरुवार रात तक सामने आए इन्दौर के कुल 842 कोरोना मरीज भी शामिल हैं।
 
प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात को देवास में चार, खरगोन और भोपाल में एक-एक मरीज सहित कुल 6 लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 69 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक 47 लोगों की मौत अकेले इन्दौर में हुई है जबकि भोपाल और उज्जैन में छह-छह, देवास में पांच, खरगोन में चार तथा छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
 
इसके साथ ही प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 25 जिलों में कोरोना पहुंच चुका है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भोपाल में कोरोना का केवल एक नया मामला सामने आया है इसके साथ ही भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 197 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में धार में चार, होशंगाबाद में तीन, उज्जैन, बैतूल और देवास और मंदसौर में एक-एक कोविड-19 का संक्रमित मरीज पाया गया है।
 
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार इन्दौर में 842 और भोपाल में 197 के अलावा खरगोन में 39, उज्जैन में 31, बड़वानी में 22, होंशगाबाद में 19, खंडवा में 33, देवास में 18, मुरैना में 14, विदिशा में 13, रतलाम में 12, जबलपुर में 13, रायसेन में आठ, मंदसौर में आठ, ग्वालियर में छह, धार में 10, शाजापुर में पांच, छिंदवाड़ा में चार, आगरा मालवा में चार, श्योपुर में तीन, शिवपुरी और बैतूल में दो- दो, टीकमगढ़, सागर, और अलीराजपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है जबकि दो कोरोना मरीज अन्य राज्यों से है।
 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 68 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। इनमें इन्दौर के 40 लोग शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न शहरों में 408 केटेंन्मेंट एरिया घोषित किए गए हैं।
 
प्रदेश के स्वास्थ्य बुलेटिन के के अनुसार 10 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना मरीज 470 थे जबकि 37 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई। 11 अप्रैल को 532 कोरोना मरीज और मौतों की संख्या 40 हुई। 12 अप्रैल को कोरोना मरीजों की संख्या 572 तथा मौतों की संख्या 44 हुई।

13 अप्रैल को कोरोना मरीजों की संख्या 615 तथा मौतों की संख्या 50 हुई। 14 अप्रैल को 757 कोरोना मरीज तथा मौतों की संख्या 53 हुई। 15 अप्रैल को कोरोना मरीजों की संख्या 938 तथा मौतों की संख्या 53 ही रही जबकि 16 अप्रैल को प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1299 तथा मौतों की संख्या 63 हो गई। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में Corona के डर से बुजुर्ग ने की खुदकुशी