Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PPE किट पहन कोरोनावायरस से मृत चाचा की अंत्येष्टि करने गए दोनों भतीजों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें jammu Kashmir

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 19 जून 2020 (16:12 IST)
जम्‍मू। जम्‍मू शहर के तालाब तिल्लो निवासी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में वीरवार को शामिल हुए बेटे और दो भतीजे भीषण गर्मी के कारण बेहोश हो गए। तीनों ने पीपीई किट पहन रखी थी। इसमें दोनों भतीजों की मौत हो गई, जबकि बेटे का जीएमसी में इलाज चल रहा है।
  
आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी में डिहाइड्रेशन की चपेट में आने से तीनों की हालत खराब हुई और उचित इलाज न मिलने पर दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बेटे को किसी तरह जीएमसी पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिवार वालों ने प्रशासन पर उचित इंतजाम न करने का आरोप लगाया है।
 
गुरुवार को प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार के लिए बुजुर्ग का शव सिदड़ा स्थित तवी नदी के बीच रेतीले मार्ग पर एंबुलेंस से ले जाया गया था। एंबुलेंस में शव के साथ तीन तीमारदार मौजूद थे। तीनों ने पीपीई किट पहन रखी थी। जीएमसी में बेसुध हालत में मृतक के बेटे को लेकर पहुंचे दो रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हें प्रशासन की ओर से पहले शुक्रवार 6-7 बजे के बीच संस्कार करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने कुछ इंतजाम के लिए थोड़ी देर बाद संस्कार की बात कही। दोनों रिश्तेदार संस्कार स्थल तक निजी वाहन से गए थे। बताया कि उन्होंने शक्ति नगर श्मशान घाट पर संस्कार करवाने का आग्रह किया था, लेकिन प्रशासन नहीं माना। 
 
रिश्तेदारों का आरोप है कि वे जीएमसी से एंबुलेंस में शुक्रवार सुबह 11 बजे शव लेकर वह सिदड़ा स्थित नदी किनारे पहुंचे लेकिन ठीक से गाइड न करने के कारण रास्ता भटक गए और संस्कार स्थल से करीब आधा किलोमीटर आगे चले गए। इसके बाद फोन पर उन्हें वापस बुलाया गया, लेकिन वापस आने पर रेतीला मार्ग होने के कारण एंबुलेंस फंस गई। इसके चलते वे संस्कार स्थल पर डेढ़ बजे पहुंच सके।
 
भीषण गर्मी के कारण एंबुलेंस में मौजूद तीनों लोगों की हालत खराब हो गई थी और वे बेहोश होने लगे। जब तीनों के पास जाकर देखा तो दो की हालत काफी गंभीर हो गई थी। किसी तरह मृतक के बेटे को गाड़ी में डालकर जीएमसी तक पहुंचाया, जहां उसे इलाज मिलने पर उसकी जान बच गई। उनके अनुसार उक्त दोनों लोगों की मौके पर ही शायद मौत हो चुकी थी। जीएमसी में दोनों शवों को शवगृह में रखा गया है।
 
देर रात जम्मू की जिला मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान ने सिदड़ा में कोविड संक्रमित मरीज के संस्कार में गए दो लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (लॉ एंड ऑर्डर) को घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने बताया कि विशेष डॉक्टरों के बोर्ड से दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
 
दोनों शवों का कोविड टेस्ट भी किया जाएगा। एडीएम जम्मू की ओर से 22 जून को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी। रिपोर्ट में विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय ली जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उन्हें जो प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है उनमें दो तीमारदार एंबुलेंस से शव उतारने के साथ ही बेसुध हो गए थे। मौत के असली कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन की तबीयत बिगड़ी, दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया