Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी के मंत्री जय कुमार कोरोना संक्रमित, राज्य में 16 मंत्री आ चुके हैं कोविड की चपेट में

हमें फॉलो करें यूपी के मंत्री जय कुमार कोरोना संक्रमित, राज्य में 16 मंत्री आ चुके हैं कोविड की चपेट में
, शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (16:06 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। सिंह यूपी के 16वें मंत्री हैं, जो कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य के 2 मंत्रियों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। 
 
सिंह ने शुक्रवार को खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की। उन्होने लिखा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर 9 सितम्बर को मैंने अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैंने स्वयं को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
 
उन्होने लिखा- मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं आवश्यकतानुसार अपनी जांच करा लें। 
 
अब तक 16 : सिंह योगी सरकार के 16वे मंत्री हैं, जो कोरोना की चपेट में आए है। इससे पहले औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा, बलदेवसिंह औलख, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से चेतन चौहान और श्रीमती कमल रानी वरुण की मौत हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RSS की बैठक में मजदूरों और किसानों के लिए काम पर जोर