Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी के पुलिस महानिदेशक भी कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

हमें फॉलो करें यूपी के पुलिस महानिदेशक भी कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
, शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (12:35 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी भी शनिवार को कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। दूसरी ओर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के संक्रमित होने के बाद रोशन जैकब ने जिलाधिकारी लखनऊ का प्रभार संभाला है। वे सचिव भूतत्व खनिकर्म व निदेशक के पद अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा वे स्टाम्प रजिस्ट्रेशन के महानिरीक्षक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जैकब 2004 बैच के सचिव स्तर के अधिकारी हैं।

 
शुक्रवार को उत्तरप्रदेश में 27,426 कोरोना संक्रमित पाए गए थे तथा लखनऊ में 6,598 नए मरीज मिले थे। जिसको देखते हुए प्रदेश में शनिवार रात 8 बजे से 35 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सभी जिलों में अग्निशमन विभाग स्वच्छता व सफाई का विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग कराएगा। यही नहीं, अगले आदेश तक पूरे प्रदेश में अब हर रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है, वह जारी रहेगा।

 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वर्चुअल बैठक में मास्क न पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बिना मास्क बाहर निकलने पर पहली बार 1,000 रुपए जुर्माना लिया जाएगा। दूसरी बार 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा।

webdunia

 
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यही नहीं, शत-प्रतिशत लोगों को मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करना होगा। स्थानीय स्तर पर इसकी जिम्मेदारी थानेदारों की होगी। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अफसर इसके लिए चेकिंग अभियान चलाएंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेलंगाना में Covid 19 के 4446 नए मामले, 12 मरीजों की मौत