Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर, कंपनी का दावा, तैयार किया वायरस खत्म करने वाला मलहम

हमें फॉलो करें Corona वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर, कंपनी का दावा, तैयार किया वायरस खत्म करने वाला मलहम
, शनिवार, 22 अगस्त 2020 (11:25 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका की एक दवा कंपनी ने एक ऐसा मलहम तैयार करने का दावा किया है जिसे लगाने से कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को समाप्त किया जा सकता है।
 
इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों ने कहा कि एफडीए पंजीकृत ‘नॉन प्रिस्क्रिप्शन ओवर द काउंटर’ (ओटीसी) मलहम ने कोरोनावायरस सहित अन्य विषाणु संक्रमणों से बचाव करने, उपचार करने और उन्हें समाप्त करने की क्षमता साबित की है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट ने दिखाया कि टी3एक्स उपचार के बाद संक्रमण फैलाने वाला कोई विषाणु नहीं पाया गया।
webdunia
एडवांस्ड पेनिट्रेशन टेक्नोलॉजी के संस्थापक डॉ ब्रायन ह्यूबर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह एक महत्वपूर्ण खोज साबित होगी जो नाक के जरिए कोरोनावायरस के अंदर जाने की आशंका को कम करेगी।
 
बयान में कहा गया कि लंदन स्थित अनुसंधान प्रयोगशाला ‘वायरोलॉजी रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड’ ने कोरोनावायरस (एनएल63) और ‘इन्फ्लुएंजा ए’ वायरस पर दवा के विषाणुरोधी प्रभाव का मूल्यांकन किया और पाया कि यह कोरोनावायरस से लड़ने में काफी कारगर है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates: देश में 30 लाख के पास पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक करीब 56 हजार मौतें, 24 घंटों में आए रिकॉर्ड 69 हजार नए मामले