Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 12 January 2025
webdunia

अमेरिका ने चीन की 7 कंपनियों के एन-95 मास्क को बताया घटिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका ने चीन की 7 कंपनियों के एन-95 मास्क को बताया घटिया
, शुक्रवार, 8 मई 2020 (15:37 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले चीन की 7 कंपनियों के एन-95 मास्क को घटिया करार दिया है और कहा है कि जांच में ये मास्क इस संक्रमण से बचाव करने में सक्षम नहीं पाए गए। 
 
अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। उसने बताया कि जांच में पाया गया है कि चीन की सात कंपनियों के एन-95 मास्क घटिया हैं और इस संक्रमण से बचाव करने में सक्षम नहीं हैं।
   
अमेरिका ने जिन चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित एन-19 की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इसे खारिज किया है, उनमें सीटीटी को, डैडीबेबी को, डांगगुआन शियांडा मेडिकल इक्विपमेंट को, गुआंगडॉग फेइ फैन एमस्टार टेक्नोलॉजी, गुआंगडॉन्ग न्यूओकांग मेडिकल टेक्नोलॉजी को., हुइझो हुईनूओ टेक्नोलॉजी को. और लंशान शेंडुन टेक्नोलॉजी को. शामिल हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में पुलिस गोलीबारी में 3 की मौत के बाद लोग सड़कों पर उतरे