Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 in Uttar Pradesh : UP में Corona के 5649 नए मामले, 56 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें COVID-19 in Uttar Pradesh : UP में Corona के 5649 नए मामले, 56 लोगों की मौत
, मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (01:27 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 950 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 मरीजों की मृत्यु हो गई। हालांकि इस अवधि में 4993 मरीज स्वस्थ भी हुए। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख 30 हजार 646 सैंपल टेस्ट किए गए।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ में सबसे अधिक 950 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 15 की मृत्यु हुई है। जिले में इस दौरान 838 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुए। जिले में अब तक 24 हजार 358 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं वहीं 452 की मौत हो चुकी है। जिले में फिलहाल 8643 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

कोरोना से प्रभावित राज्य का दूसरा बड़ा जिला कानपुर है जहां 3939 मरीजों का उपचार जारी है वहीं 13 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 485 की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 342 नए मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा प्रयागराज में 288,गोरखपुर में 251,गाजियाबाद में 169,नोएडा में 171,वाराणसी में 144,बरेली में 129, अलीगढ़ में 123,मेरठ में 129,झांसी में 114,मुरादाबाद में 106,बाराबंकी में 112,सहारनपुर में 164,देवरिया में 128 मरीज मिले हैं।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख 30 हजार 646 सैंपल टेस्ट किए गए जिसे मिलाकर अब तक 66 लाख 31 हजार 318 सैंपल्स जांचे जा चुके हैं जिनमें दो लाख 71 हजार 851 मरीज संक्रमित पाए गए।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 in Rajasthan : राजस्थान में 1580 नए Corona पॉजिटिव, 14 और लोगों की मौत